दिन के 11 बजे से लॉक डाउन का असर वहीं रात मे पूरे शहर से पुलिस नदारद ||
करोना के बढ़ते मामलों के वजह से राज्य सरकार ने लॉक डाउन लगाया। सरकार के सख्त आदेश के बाद राजधानी पटना मे लॉक डाउन का पालन कराने खुद पटना के DM और SSP ने मोर्चा सम्भाल लिया था,, हालांकी ये ऐक्शन अभी भी दिन के 11 बजे के बाद दिखाई देता है,, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान लॉक डाउन का पालन कराने मे लगी रह्ती है। लेकिन जैसे जैसे पटना शहर ,रात के आगोश मे समाती है,, वैसे वैसे ही पटना की तस्वीर कुछ और ही अलग दिखलाई पड़ती है। आंखे न्यूज़ 24 की टीम ने पटना के हर पोश इलाके का जायजा लिया।