चिराग पासवान को एक और झटका दे सकता है पारस गुट
पटना. लोजपा का पारस गुट लोजपा सांसद व नेता चिराग पासवान को एक और झटका दे सकता है. पहले पार्टी पर कब्जा करने और फिर पशुपति कुमार पारस के केंद्र में मंत्री बनाये जाने के बाद अब तीसरा झटका देने की तैयारी चल रही है.पार्टी सूत्रों की मानें तो पशुपति कुमार पारस 19 अगस्त के करीब पटना आयेंगे. इसके बाद उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संभावित है. इसके बाद पारस गुट की ओर से राज्य में भी सरकार में एनडीए का पार्टनर बनने की कोशिश होगी. इसके लिए विधान परिषद का रास्ता अपनाया जा सकता है.इधर, बिहार में पारस गुट फिर से अपने संगठन को खड़ा करने में लगा है. पारस ने इसकी जिम्मेदारी अपने भतीजे व सांसद प्रिंस राज को दी है. प्रिंस राज बिहार का दौरा कर चुके हैं. अब उनके निर्देश पर प्रदेश स्तर के विभिन्न कोषांगों में पदाधिकारियों का मनोनयन किया जा रहा है. अल्पसंख्यक, महिला व अन्य प्रकोष्ठ का गठन किया जा चुका है. इधर,चिराग पासवान अपने आशीर्वाद यात्रा को लगातार चालू रखे हुए हैं.