पटना में गंगा नदी में शब मिलने से फैली सनसनी।
पटना में गंगा नदी से लाश मिलने की खबर सामने आई है। गुरुवार सुबह पटना के गुलबी घाट पर एक बहुत ही मार्मिक और हृदय विदारक दृश्य दिखा, जहां एक युवक और बच्चे का शव गंगा में बह रहा था। दृश्य काफी खौफनाक था। जब इस मामले में हमने अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। सबसे बड़ा सवाल है कि ये लाश किसकी है ?
कहाँ से आई है?
किसने फेका है?
कई ऐसे सवाल है जो सरकार से लेकर अधिकारी तक नही दे पा रहे हैं । लेकिन प्राप्त जानकारी के आधर पर आसपास जहां तक ये खबर पहुची,, वहाँ वहाँ के लोग हेरत में हैं और दहशत का माहौल बना हुआ है।