पटनासिटी, बाईपास थाना क्षेत्र ट्रक पलटी - लोगो ने सामान लूटा ||
पटनासिटी, बाईपास थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर आर.ओ.बी.पुल पर उस बक्त अफरा-तफरी मच गई,जिस बक्त किराना समान से भरा ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई।ट्रक पलटते ही असमाजिक लोग जुट गये और ट्रक में भरा जीरा-गोलकी-वेदाम और सुपाड़ी का बोरा ले कर भागने लगे।इस घटना को देख बाईपास थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर बोरा लूट रहे लोगो को खदेड़ा।कई बोरा पुलिस की मदद से पकड़ा गया।पीड़ित वेवसाय रामधनी ने बताया कि मारूफगंज मंडी से गोलकी-जीरा-सुपाड़ी और वेदाम लोड कर दरभंगा ले जाया जा रहा था।लेकिन ट्रक अनियंत्रित होने के कारण ड्राइवर की लापरवाही से ट्रक आरओबी पर पलट गया।जँहा यह घटना घटी है।फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच कर रही है। बाईट 1 (राम धनी-पीड़ित Welcome to Aankhen News 24 Channel. #AankhenNews24