आदिवासी समाज के लोगों ने अंगार पर चलकर की पूजा अर्चना
आदिवासी समाज के लोगों ने अंगार पर चलकर की पूजा अर्चना
कटिहार डंडखोरा प्रखंड के केलाबाड़ी पंचायत संथाली गांव में विष्णु महायज्ञ के दौरान अपने प्राचीन परंपरा को निभाते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने अंगार पर चलकर पूजा अर्चना किया, इस मौके पर विशेष रुप से उपस्थित बाबूजी टुडू ने कहा कि इसके लिए पहले से गड्ढा खोद के आग जलाया जाता है, जिसके बाद शुद्ध मन से लोग उस अंगार में चलकर अग्नि परीक्षा देते हुए अपने पापों का निष्पादन करते हुए आगे के लिए बेहतर जीवन जीने का संकल्प लेते है।