पटना के फुलवारी शरीफ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं यूनिसेफ के तत्वावधान में टेलीमेडिसिन का हुआ शुभारंभ

Patna ke Phulwari sharif me Twelemedicine ka hua Shubhaarambh

पटना के फुलवारी शरीफ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं यूनिसेफ के तत्वावधान में टेलीमेडिसिन का हुआ शुभारंभ

पटना के फुलवारी शरीफ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं यूनिसेफ के तत्वावधान में टेलीमेडिसिन का हुआ शुभारंभ

पटना के फुलवारी शरीफ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में टेलीमेडिसिन का शुभारंभ किया गया । टेली मेडिसिंस के माध्यम से दूरदराज गांव में बैठे लोग जो बीमार -असहाय वृद्ध दिव्यांग और चल फिर सकने में पूरी तरह असमर्थ हैं उन्हें अस्पताल के द्वारा घर बैठे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आर के चौधरी ने बताया कि टेली मेडिसिंस के माध्यम से आंगनवाड़ी सेविका वैसे मरीजों के घर पर जाकर या फिर आंगनवाड़ी सेंटर पर बुलाकर डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी बीमारी के बारे में पूरी जानकारी देंगे और फिर डॉक्टर उन्हें मेडिकल सुविधा दवाई और सावधानियां बरतने के उपाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही दे सकेंगे। सरकार की तरफ से उपलब्ध दवाइयां भी उन मरीज को मुफ्त प्राप्त हो सकेगी जिस दवाई की जरूरत मरीज को पड़ेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आर के चौधरी ने बताया कि टेलीमेडिसिन दूरदराज गांव देहात में बैठे मरीजों के लिए रामबाण की तरह होगा जो मरीज अस्पताल आने में असमर्थ हैं। इसके लिए यूनिसेफ की तरफ से फुलवारी शरीफ के कई सेंटर का भ्रमण किया गया और मेडिकल सुविधा से जुड़े लोगों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।