पटना के सिविल कोर्ट में हुआ बम ब्लास्ट
पटना के सिविल कोर्ट में हुआ बम ब्लास्ट
कदमकुआं थाना के दारोगा उमाशंकर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए है, बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पूर्व पटेल छात्रावास में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी.. छापेमारी के क्रम में पटेल छात्रावास से पुलिस ने बम सहित कुछ बम बनाने के सामान जप्त किए थे.. उन्हीं सामानों को लेकर कदम कुआं के दरोगा उमाशंकर अपने तीन पुलिसकर्मियों के साथ आज सिविल कोर्ट पहुंचे थे... जैसे ही उन्होंने बम को टेबल पर रखा अचानक लापरवाही के कारण बम ब्लास्ट हो गया और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए बताया जा रहा है कि उमाशंकर दरोगा के दाहिने हाथ में काफी गहरी चोट लगी है, और इलाज के लिए उन्हें पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, घटना की सूचना मिलते हैं पटना के एसएसपी सहित कई वरीय अधिकारी पीएमसीएच अस्पताल पहुंचे है