दो बच्चों से अधिक वाले लोग को चुनाव लड़ने की इजाजत नही : नीतीश कुमार
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई राज्य सरकार ने अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली है और अब बस राज्य चुनाव आयोग के डेट फिक्स करने की इंतजार किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सारी चीजें राज्य चुनाव आयोग को फिक्स करना है और बिहार सरकार पूरी तरीके से चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां कर चुकी है।
जैसे ही डेट फिक्स होगा उसके बाद चुनाव करा लिए जाएंगे, आपको बता दें कि छह पदों पर चुनाव होने वाले है और ईवीएम के माध्यम से ही चुनाव होगा और राज्य चुनाव आयोग एक नई टेक्नोलॉजी फिंगरप्रिंट पर अध्ययन कर रहा है जिसमें वोटरों को एक जगह फिंगरप्रिंट देने के बाद दूसरे जगह वोटिंग करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो बच्चों से अधिक वालों को चुनाव न लड़ने की इजाजत दी है और यह भी कहा है कि अब धीरे-धीरे इसको गांव में भी लाना होगा। उन्होनें यह भी कहा कि आगे होने वाले चुनाव में हम इस पर विचार करेंगे लेकिन इस बार के चुनाव में जो पुराने रूप-रेखा है जो पुराने नियम है उनमें कोई बदलाव नहीं होगा।