आईएएस अधिकारी FIR दर्ज कराने के लिए चार घंटे तक थाने में बैठे रहे
बिहार के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी FIR दर्ज कराने पटना के SC/ST थाने पहुंचे। सूबे के पूर्व गृह सचिव रहे सुधीर कुमार के थाने पहुंचने के बाद हलचल तेज हो गई। BSSC के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार ने थानेदार को दो सेट में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी थाने में बैठे रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष आवेदन लेकर थाना से कहीं निकल गये। चार बजे थानेदार आये और कहा केस दर्ज नहीं हो सकता। आपका आवेदन अंग्रेजी में लिखा है और यह कहकर थानेदार ने केस लेने से इंकार कर दिया। हालांकि थानाध्यक्ष ने कहा कि उनका आवेदन ले लिया गया है और रिसीविंग भी दिया गया, अब पटना पुलिस के अधिकारी उनका आवेदन पढ़ रहे है।
केस दर्ज कराने में विफल रहने पर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि चार घंटे तक थाने में बैठे रहे। थानेदार ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया है। आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार से लेकर ऊपर तक के लोगों पर केस दर्ज करने का आवेदन दिया है। उनसे पूछा गया कि ऊपर कौन....क्या मुख्यमंत्री के खिलाफ? इस पर सुधीर कुमार ने जवाब दिया कि हां। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी व पटना के पूर्व एसएसपी मनु महाराज के खिलाफ भी फर्जीवाडा, जाली कागजात व अन्य आरोप में केस दर्ज कराने का आवेदन दिये थे, लेकिन थानेदार ने केस दर्ज नहीं किया है।