चड्डी-बनियान में घूमने वाले विधायक की सफाई से संतुष्‍ट नहीं प्रह्लाद पासवान, कहा- 2 अंगुठी और गले की चेन खींची

चड्डी-बनियान में घूमने वाले विधायक की सफाई से संतुष्‍ट नहीं प्रह्लाद पासवान, कहा- 2 अंगुठी और गले की चेन खींची

 बिहार में सत्‍तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल के राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस में चड्डी और बनियान में घूमदिने को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनपर राजधानी एक्‍सप्रेस की उसी बोगी में सफर करने वाले यात्री प्रह्लाद पासवान ने गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रह्लाद भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल द्वारा घटना पर अफसोस जताने से भी खुश नहीं हैं.प्रह्लाद पासवान ने विधायक की सफाई को नकारते हुए कहा कि गोपाल मंडल ने उनके साथ बदसलूकी की थी. उनके साथ गलत व्‍यवहार करते हुए गाली-गलौज तक की गई. प्रह्लाद ने आरोप लगाया कि विधायक के साथियों ने उनके साथ मारपीट की. उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्‍पणी करते हुए उन्‍हें गंदा पानी तक पिलाया गया. प्रह्लाद पासवान ने आरोप लगाया कि उनकी दो अंगुठी और गले की चेन खींच ली गई.गोपाल मंडल राजधानी एक्‍सप्रेस की A1 कोच से सफर कर रहे थे. प्रह्लाद पासवान भी इसी कोच में सवार थे. प्रह्लाद ने बताया कि विवाद बढ़ने के बाद टीटीई और गार्ड की मदद से उनका कोच बदला गया. उन्‍होंने जदयू विधायक पर मास्‍क हटाने का भी आरोाप लगाया. साथ ही दावा किया कि उस बॉगी में महिलाएं भी मौजूद थीं. प्रह्लाद ने इस बाबत दिल्‍ली में जीआरपी में शिकायत दी है. उन्‍होंने बताया कि वह इलाज कराने दिल्‍ली जा रहे थे. विधायक ने जो किया वह माफी के लायक नहीं है.