यूपी विधान सभा चुनाव: अमित शाह, नड्डा से हुई जदयू नेताओं की मुलाकात

यूपी विधान सभा चुनाव: अमित शाह, नड्डा से हुई जदयू नेताओं की मुलाकात

 उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही अधिकतर पार्टियां गठबंधन कर  चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल  जनता दल (यू) (JDU) भी इस बार उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुका है. इसके लिए बीजेपी से गठबंधन की बात भी चल रही है. जदयू नेताओं की भाजपा के वरिष्ठ नेता व देश के गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 20 सीटों पर दोनों के बीच बात बन सकती है. बताया जा रहा है कि इस बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है.जदयू के उत्तरप्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ने की हमारी पूरी तैयारी है. हम पहले भी यूपी में विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हम पहले भाजपा के साथ तकरीबन 20 सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं, और उतनी ही सीटों पर कमोबेश इस बार भी बात बन सकती है.