दूर्गा पूजा के बाद बिहार आएंगे राष्ट्रपति और PM मोदी, खास समारोह में होंगे शामिल

दूर्गा पूजा के बाद बिहार आएंगे राष्ट्रपति और PM मोदी,  खास समारोह में होंगे शामिल

बिहार विधानसभा का शताब्दी वर्ष चल रहा है. शताब्दी वर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर कार्यक्रम का न्योता दिया जिसको उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है.गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा  इन दिनों शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान विजय सिन्हा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया, जिसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया. कार्यक्रम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने दशहरा पूजा के बाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो 6 महीना तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे तो वहीं समापन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इस शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में मौलिक अधिकार और कर्तव्य के लिए 5 मुक्त 5 युक्त और 5 सम्मान होगा.