पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नमाजियों ने अदा की बकरीद की नमाज, अमन-चैन की मांगी दुआ
Gandhi maidan
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नमाजियों ने अदा की बकरीद की नमाज, अमन-चैन की मांगी दुआ
ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस मौके पर रविवार को बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुसलमान समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की. शहर के अन्य ईदगाहों और जामा मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अदा की जा रही है. इस दौरान नमाज अदा कर नमाजियों ने अमन-चैन की दुआ मांगी. नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी. मुस्लिम समुदाय के लोगों में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक खुशियां मना रहे हैं. वहीं, पटना के गांधी मैदान में नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने कहा कि बकरीद असीम आस्था का त्योहार है. इस त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मना रहे हैं. यह त्योहार कुर्बानी की मिसाल पेश करता है. ईद उल फित्र के बाद बरकीद मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. आज के दिन ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों ट्वीट करके को बधाई दी है. साथ ही बिहार और देश के लोगों से आपसी भाईचारे एवं सद्भाव से बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की है. बता दें कि बकरीद को लेकर बिहार पुलिस और पटना जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. त्योहार के मौके पर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. इस मौके पर पटना पुलिस ने शहर के लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और अफवाह फैलाने वाले की सूचना पुलिस को देने की अपील की है. वहीं, बकरीद की नमाज को लेकर गांधी मैदान को आम लोगों के लिए बंद रखा गया है. गांधी मैदान में सफाई, पानी, स्वास्थ्य, पार्किंग, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी कैमरों से मैदान के अंदर मॉनिटरिंग की जा रही है.