जो गलत करते है उन्हें डरने की जरूरत : विजय सिन्हा
शुक्रवार के दिन बिहार विधानसभा में चल रहे सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई। बैठक के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'बैठक में सभी दलों के नेता आए थे, मगर नेता प्रतिपक्ष की जगह विरोधी दल के मुख्य सचेतक आए थे, जहां सभी दलों के नेता और संसदीय कार्य मंत्री के साथ बैठक हुई।
उन्होनें आगे यह भी कहा कि यहां सभी दल के नेता चाहते है कि सदन की ओर चला जाये और सभी वरीय सदस्यों की जिम्मेवारी है कि वे नए सदस्यों को सदन की कार्यवाही की जानकारी दें। उन्होनें आगे यह भी कहा कि जो गलत करते है उन्हें डरने की जरूरत है, जो गलत नहीं करते उन्हें डरने की जरूरत नही है। यहां सभी विधायक सुरक्षित हैं और सभी विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है।