सलमान खान संग रक्षा बंधन मनाना चाहती हैं राखी सावंत कहा- भाई ने मेरी मां को नई जिंदगी दी है
देशभर में इस साल 22 अगस्त को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2021) का त्योहार मनाया जाना है। इंडस्ट्री की एंटरटेनमेंट पावरहाउस राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी इस त्योहार को लेकर खासी उत्साहित हैं। 'बिग बॉस' फेम डांसर और एंटरटेनर राखी सावंत का कहना है कि वह रक्षा बंधन पर सलमान खान की कलाई पर राखी बांधना चाहती हैं। राखी का कहना है कि सलमान खान (Salman Khan) ने एक असली भाई की तरह उनकी मदद की है। राखी का कहना है कि सलमान भाई ने मां का इलाज करवाया और उन्हें एक नई जिंदगी दी है।''पिंकविला' से बातचीत में राखी ने अपनी यह इच्छा जाहिर की है। वह कहती हैं, 'मैं विकास गुप्ता को राखी बांधना चाहती हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। मैं अपने भाई राकेश और संजय दादा को भी राखी बांधूंगी। इन सभी के अलावा मैं सलमान भाई को भी राखी बांधना चाहती हूं, क्योंकि उन्होंने मेरी मां को एक नई जिंदगी दी है। मैं चाहती हूं कि कोई सलमान भाई की फोटो वाली एक कस्टमाइज्ड राखी तैयार करे।'इसी साल अप्रैल महीने में राखी सावंत ने बताया था कि उनकी मां कैंसर की शिकार हो गई थीं। डॉक्टर ने ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी की सलाह दी थी। सलमान खान ने राखी की मदद की और उनकी मां की सर्जरी करवाई थी। राखी ने 19 अप्रैल को मां के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसमें राखी कहती हैं, 'आज मॉम का ऑपरेशन है। कैंसर का जो ट्यूमर है आज उसे डॉक्टर संजय शर्मा जी निकाल देंगे।