कम हुआ गंगा का जलस्तर , पटना में बाढ़ का पानी घुसने का खतरा अब पूरी तरह टला
पटना जिले में अब तेज गति से नदियों का जल स्तर कम हो रहा है. 24 घंटे में दीघा घाट का जल स्तर 52 सेंटीमीटर कम हो गया, जबकि गांधी घाट का जल स्तर 48 सेंटीमीटर कम हुआ है.इन स्थिति को देखते हुए स्पष्ट है कि पटना शहर के अंदर बाढ़ का पानी घुसने का खतरा अब पूरी तरह टल चुका है. लेकिन कुछ जगहों पर अब भी जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. गांधी घाट में जल स्तर 49.12 मीटर हो चुका है. यहां जल स्तर खतरे के निशान 48.60 मीटर से ऊपर है. लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.हथीदह में भी गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. यहां जल स्तर 43.03 मीटर हो चुका है. लेकिन इस जगह पर भी पहले से काफी सुधार है और 24 घंटे में जल स्तर 33 सेंटीमीटर कम हुआ है.हथीदह में भी जल स्तर कम होने की गति बढ़ी है. इसी प्रकार, सोन नदी का जल स्तर भी कम हुआ है और मनेर में खतरे के निशान से नीचे चला गया है. यहां जल स्तर 51.54 मीटर हो चुका था. जबकि खतरे का निशान 52 मीटर है.मनेर में 24 घंटे में जल स्तर 40 सेंटीमीटर कम हुआ है. पुनपुन नदी का उफान भी शांत हो रहा है और श्रीपालपुर में जल स्तर 49.96 मीटर हो चुका था. यह खतरे के निशान से कम है. यहां खतरे का निशान 50.60 मीटर पर है.