रोलर स्केटिंग में बिहार की बेटी राधा कुमारी ने अकेले तीन पदक झटके
रोलर स्केटिंग में बिहार की बेटी राधा कुमारी ने अकेले तीन पदक झटके
रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय स्तर इंटर जिला चैंपियनशिप 2023 का आयोजन मोहाली में दिनांक 26 अप्रैल से 2 मई 2023 तक आयोजित किया गया । इस चैंपियनशिप में स्पीड क्वॉड स्केट्स, स्पीड इनलाइन, इनलाइन फ्रीस्टाइल, स्केटबोर्ड, इनलाइन अल्पाइन के विविधा में बिहार के पटना जिला से 19 स्केटर, दरभंगा से एक स्केटर, रोहतास से दो स्केटर, मुजफ्फरपुर से एक स्केटर और अररिया से एक स्केटर ने भाग लिया। बिहार के कोऑर्डिनेटर श्रीमती बबीता श्रीवास्तव ने बताया कि स्केटर के लिए टीम मैनेजर के रूप में आकाश कुमार तथा टीम कोच के रूप में विश्वजीत कुमार मोहाली में मौजूद थे। चैंपियनशिप में बिहार के लिए राजा कुमार ने रोलर फ्रीस्टाइल 11 से 14 आयु वर्ग बालक में कांस्य पदक एवं पुरुष वर्ग में ऋतुराज शर्मा ने कांस्य पदक, इनलाइन फ्रीस्टाइल क्लासिक स्लैलम सीनियर वर्ग पुरुष में पीयूष दयाल ने कांस्य पदक, स्केटिंग बोर्ड 5 से 7 आयु बालिका वर्ग में अनन्या कश्यप ने रजत पदक तथा बिहार की धाकड़ स्केटर राधा कुमारी ने सीनियर बालिका वर्ग के क्वार्ड स्पीड स्केट के तीन वर्गों में मेडल जीता, 300 मीटर रोड रेस में स्वर्ण, 1 लैप रोड रेस मे कांस्य, 1000 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन किया। इसके साथ ही निखिल कुमार एवं अनामिका मधु ने इनलाइन स्पीड 100 मीटर रोड रेस के क्वार्टर फाइनल तक अपनी जगह बनाने में सफल रहे। सभी स्केटर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
Radha Kumari with Medal