सिक्स लेन ब्रिज निर्माण साइट पर हादसे में मजदूर की मौत!
सिक्स लेन ब्रिज निर्माण साइट पर हादसे में मजदूर की मौत!
मोकामा के हाथीदह में राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज निर्माण साइट पर पेड़ गिरने से दबकर मजदूर की मौत हो गई बताया जाता है कि सुबह 4:30 बजे के करीब मजदूरों के लिए बनाए गए अस्थाई कॉलोनी के ऊपर एक विशाल वृक्ष आ गया जिसमें दबकर खगरिया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खारौआ गांव निवासी 35 वर्षीय ऋषि राज की मौत हो गई.घटना सुबह 4:30 बजे की बताई जाती है, वहीं शव को बाहर निकालने में लगभग 5 घंटे का वक़्त लगा. इस बीच मृतक के परिजन भी आ पहुँचे. परिजनों ने बताया की साइट पर हादसे में युवक की मौत हो गई. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुये, मामला दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है.