सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को कई महीनों ने नही मिला वेतन, स्वास्थ्य विभाग से वेतन बढ़ाने की मांग ||
कोविड अस्पताल NMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को पिछले कई महीनों ने नही मिला वेतन, डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग से वेतन बढ़ाने व दिए जाने की मांग की।
कोरोना महामारी के इस दौर में जहा स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल है वही अस्पतालों में दिन रात जान को जोखिम में डालकर डॉक्टर संक्रमित मरीज़ो का इलाज़ कर रहे है। उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण डॉक्टर दाने दाने के लिए मोहताज़ हो गए है। राजधानी पटना का सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल NMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को पिछले कई महीनों से वेतन नही मिलने के कारण हताश व निराश है। जिसको लेकर डॉक्टरो ने अस्पताल अधीक्षक, प्रधान सचिव व स्वास्थ्य विभाग को वेतन बढ़ाने व दिए जाने की मांग कर चुके है उसके बावजूद भी अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। जिसको लेकर NMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रेसवार्ता कर अपनी वेतन बढ़ाने व दिए जाने की मांग किए है। सीनियर रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिखा रौलक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में भी अपनी डयूटी पूरी ईमानदारी के साथ कर संक्रमित मरीज़ो की इलाज़ कर रहे है जिसके बाद भी पिछले कई महीनों से वेतन नही मिलने के कारण आर्थिक स्थिति ख़राब हो गया है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग से मांग किया जा रहा है कि जल्द से जल्द वेतन बढ़ाया व दिया जाए।