पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा कुमारी को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी
पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा कुमारी को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। शुक्रवार के दिन अविश्वास प्रस्ताव में व अपने समर्थन में पर्याप्त वोट नहीं जुटा सकी। मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई, जिसमें डिप्टी मेयर के खिलाफ 38 लोगों ने वोटिंग की।
सीता साहू ने बताया कि अधिकांश पार्षद उनके साथ हैं और मीरा देवी का जाना तय है। अविश्वास प्रस्ताव पर 29 लोगों ने हस्ताक्षर किया है और उनके साथ 50 से अधिक पार्षद है।