नीतीश और आरसीपी से मिले शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, जानिए क्या हैं इसके संकेत
राजद के दिवंगत नेता मो शहाबुद्दीन (Md. Shahabuddin) के स्वजन अब जदयू (JDU) के साथ नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं। पहली बार इस परिवार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के अलावा जदयू के कई बड़े नेताओं को शुभ आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया है। मो शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा (Osama Shahab) खुद न्योता बांट रहे है। उनकी इस पहल को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है। इस महीने की 15 तारीख को शहाबुद्दीन की बेटी डॉ हेरा सहाब की शादी है। सिवान में शादी होगी। पुत्र ओसामा शादी का न्योता बांट रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न्योता दिया। शादी में आने का आग्रह किया। नीतीश कुमार के शासनकाल में ओसामा सम्भवतः पहली बार मुख्यमंत्री आवास में आए थे। राजद के शासन में मो शहाबुद्दीन बेरोक टोक इस आवास पर आते थे।केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी दीपावली और छठ के अवसर पर अपने गांव में हैं। उनका गांव मालती बिगहा नालन्दा जिला में है। शनिवार की सुबह ओसामा मालती बिगहा गए। आरसीपी से आग्रह किया कि बहन की शादी में जरूर आएं। आरसीपी ने समारोह में शामिल होने का भरोसा दिया। ओसामा-आरसीपी सिंह के बीच मुलाकात के दौरान मौजूद रहे जदयू के नेता अंजनी कुमार ने दोनों के फोटो को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। हालांकि, अंजनी ने इस मुलाकात में किसी तरह की राजनीतिक बातचीत से इंकार किया।