AG पर पंजाब में घमासान, अब देयोल ने खुद संभाला मोर्चा, नवजोत सिंह सिद्धू पर किया बड़ा हमला

AG पर पंजाब में घमासान, अब देयोल ने खुद संभाला मोर्चा, नवजोत सिंह सिद्धू पर किया बड़ा हमला

पंजाब के एडवोकेट जनरल (एजी) पद से इस्तीफा दे चुके एपीएस देयोल ने कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर पलटवार किया है। देयोल ने आरोप लगाया है कि सिद्धू सरकार के काम को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू नशे और बेअदबी मामले में सरकार के प्रयासों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। वे राजनीति लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं।

बता दें, अभी एक दिन पहले ही नवजोत सिद्धू ने कहा था कि जब तक एडवोकेट जनरल और डीजीपी को नहीं हटाया जाता तब तक वह अपने दफ्तर नहीं जाएंगे। सिद्धू के इस तीखे हमले के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज बुलाई गई कैबिनेट की मीटिंग को स्थगित कर दिया है, जिसमें एडवोकेट जनरल के इस्तीफे के बारे में विचार किया जाना था। कैबिनेट की मीटिंग स्थगित करके चन्नी ने भी जहां एजी के इस्तीफे को स्वीकार करने संबंधी दुविधा खड़ी कर दी है, वहीं पहली बार एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल ने भी जिस तरह से सिद्धू पर हमला किया है उससे लगता है कि उनके इस्तीफे को अभी स्वीकार नहीं किया जाएगा।