सीतामढ़ी: गोली मारकर फाइनेंस कर्मी से नगदी समेत 1.50 लाख की लूट

सीतामढ़ी: गोली मारकर फाइनेंस कर्मी से नगदी समेत 1.50 लाख की लूट

सीतामढ़ी में परसौनी-रीगा रोड स्थित भगवानपुर के आसपास मंगलवार की देर शाम बाइकर गिरोह के अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी को गोली मारकर नगदी  समेत लाखों की राशि लूट ली। गोली से जख्मीं फाइनेंसकर्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जख्मीं की पहचान मेजरगंज थाना के कोआरी मदन गांव निवासी गुड्डू कुमार के रूप में की गयी है। चिकित्सक डॉ. वरूण कुमार ने बताया कि गुड्डू के बाया बांह में एक गोली लगी थी। ऑपरेशन कर निकाल दिया गया। जख्मीं की स्थिति में सुधार हो रहा है।गुड्डू ने बताया कि वह रीगा स्थित फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। वह परसौनी थाना क्षेत्र के सउली व कन्हौली गांव से मिटिंग व कई समूहों से कलेक्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान परसौनी से आगे बढ़ने पर भगवानपुर के आसपास स्थित नदी से पहले पीछे से गोली चलायी। जो मेरे बांया हाथ में लगी। बाइक नहीं रूकने पर ओवर टेक कर धक्का मारकर गिरा दिया।