दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए टशन शुरू, नीतीश यात्रा पर तो तेजस्वी ठोक रहे ताल
बिहार में विधानसभा के उपचुनाव को लेकर हालांकि अभी कई महीने बाकी हैं पर अभी से ही उपचुनान को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. तारापुर और कुशेश्वर स्थान पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने दावा ठोक दिया है. दोनों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तेजस्वी ने दावा करते हुए कहा कि दोनों सीटों पर आरजेडी की ही जीत होगी. तेजस्वी ने मंच से अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आरजेडी आई वैसे ही दोनों सीटों को जीतकर सरकार को जबाब देगी.पिछले दिनों बाढ़ का जायजा लेने तेजस्वी यादव कुशेश्वरस्थान गए थे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और कुशेश्वरस्थान को विकसित करने और बाढ़ से निजात दिलाने का भी भरोसा दिलाया था. इससे पहले नीतीश कुमार ने भी तारापुर जाकर हालात का जायजा लिया था. जेडीयू किसी भी कीमत पर दोनों सीटिंग सीटें फिर से हासिल करना चाहता है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अभी से कुशेश्वर स्थान का दौरा कर रहे हैं, पर कोई फायदा नहीं होने वाला है.