राजद के विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, अस्पताल के स्टाफ ने जिंदाबाद के नारे लगाये ।
मुज़फ्फरपुर के SKMCH में पहुंचे राजद के विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव SKMCH के कोविड अस्पताल PICU वार्ड का किया निरीक्षण ।
सूबे के नीतीश सरकार पर बरसे साथ ही नीतीश कुमार को इस्तीफा देने की मांग भी किया। इस दौरान कोविड गाइडलाइंस की उड़ी जमकर धज्जियां। सरकारी अस्पताल की व्यवस्था को लेकर साधा निशाना ।
तेजप्रताप यादव के निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों ने लगाए जिंदाबाद के नारे। स्टाफ ने किया वेतन के भुगतान की मांग।
मुज़फ़्फ़रपुर के कोरोना मरीजो को देखने पहुँचे , तेज प्रताप । एसकेएमसीएच में ही कोरोना मरीजो का ईलाज चल रहा है और वही पर इस दौरान सारे अब भी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अस्पताल में सैकड़ो की भीड़ जुट गई और जिस दौरान SKMCH एसकेएमसीएच सुपरिटेंडेंट बीएस झा को माइक से बोलना पड़ा कि भीड़ खाली करे अब भी लेकिन उसका कोई असर नही पड़ा।