पूर्वी चंपारण का डीपीओ तो अय्याश निकला, महिलाकर्मी को चैंबर में बुलाकर..., न ही जानें तो बेहतर

पूर्वी चंपारण का डीपीओ तो अय्याश निकला, महिलाकर्मी को चैंबर में बुलाकर..., न ही जानें तो बेहतर

कहावत है, पावर और पैसा को पचा पाना हर किसी के वश में नहीं होता। पूर्वी चंपारण के सहायक योजना पदाधिकारी सह प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी स्वामीनाथ मांझी भी उन्हीं में से निकले। जब उन्हें मौका मिला तो अपने मातहत काम करने वाली महिलाकर्मी के गलत व्यवहार किया। चैंबर में बुलाकर गंदा काम किया। महिलाओं की गरिमा के प्रतिकूल भाषा का प्रयोग किया। यह आरोप जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र की महिलाकर्मी ने लगाए गए थे। जो बाद में जांच के दौरान सही पाए गए। महिला कर्मचारी के साथ अमर्यादित व्यवहार करना सहायक योजना पदाधिकारी सह प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी स्वामीनाथ मांझी को भारी पड़ गया। विभाग ने उन्हें इस कृत्य के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय क्षेत्रीय योजना कार्यालय पूर्णिया निर्धारित किया गया है। बताया गया कि डीआरसीसी में कार्यरत महिलाकर्मी ने जिला योजना पदाधिकारी पर अमर्यादित व्यवहार करने तथा यौन उत्पीडऩ एवं महिलाओं की गरिमा के प्रतिकूल भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी।