बिहार के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब सीखेंगे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, गूगल की मदद से संवरेगा भविष्य
ज्ञान के बनते भंडार के कारण कंप्यूटर की उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता। इस डिजिटल युग में कंप्यूटर के ज्ञान के बिना बच्चे भी अपनी कल्पना की उड़ान नहीं भर सकते। ऐसे में नालंदा के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और कोडिंग सीखेंगे। डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने बच्चों में कंप्यूटर के प्रति ललक पैदा करने के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया है। उनके नेतृत्व में कंप्यूटर शिक्षकों का 15 सदस्यीय दल ने गूगल फार एजुकेशन द्वारा तैयार गूगल सीएस फर्स्ट प्लेटफार्म पर कोडिंग की जानकारी प्राप्त की।डीईओ ने जिले के 15 योग्य कंप्यूटर शिक्षकों की सूची उप विकास आयुक्त को सौंपी थी। जिन्हें एनआईसी में आनलाइन और आफलाइन प्रशिक्षण उपविकास आयुक्त के निर्देशन में गूगल टीम के द्वारा दी गई। गूगल सीएस फर्स्ट की शिवानी अग्रवाल ने यह प्रशिक्षण संचालित किया।