इस दिन खेला जा सकता है IPL 2022 का पहला मैच, रिपोर्ट आई सामने
इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का 2022 का संस्करण कब से शुरू हो सकता है और किस मैदान पर पहला मैच खेला जा सकता है, इस बात के संकेत मिल गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 अप्रैल से आइपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो सकती है, जबकि पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपक में खेले जाने की संभावना है। दो नई टीमें भी इस बार के सीजन से देखने को मिलेंगी, जिसमें एक अहमदाबाद की टीम है, जबकि दूसरी टीम लखनऊ की है। इन दोनों टीमों की घोषणा के बाद अगले सीजन को लेकर फैंस की बेकरारी बढ़ गई है, क्योंकि आइपीएल 2022 दस टीम वाला टूर्नामेंट होगा।क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले सीजन के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने प्रमुख हितधारकों को आंतरिक रूप से अवगत करा दिया है कि चेन्नई में आइपीएल 2022 अभियान शुरू करने के लिए 2 अप्रैल सबसे संभावित दिन है। दो नई टीमों के जुड़ने से 15वें सीजन में खेलों की संख्या में वृद्धि होगी। इसी के परिणामस्वरूप, बीसीसीआइ ने आंतरिक रूप से चर्चा की है कि आइपीएल 2022 के सीजन की लंबाई 60 दिनों से अधिक होगी, जिसमें फाइनल को जून के पहले सप्ताह में आयोजित कराए जाने का विचार है।