बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव: आठवें चरण का मतदान जारी, नालंदा में चुनाव कर्मी की मौत

बिहार के 36 जिलों के 55 प्रखंडों में बुधवार को सुबह सात बजे से आठवें चरण के पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 8th. Phase Election) की वोटिंग शुरू हो गई है। हालांकि, कई जगह ईवीएम में खराबी के कारण मतदान में विलंब होता दिख रहा है। पंचायती राज के अंतर्गत जिला परिषद सदस्‍य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्‍य, वार्ड सदस्‍य, सरपंच व पंच के पदों के लिए 11,527 बूथों (Polling Booths) पर वोट शाम पांच बजे तक पड़ेंगे। शांतिपूर्ण व निष्‍पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयाग ने पुख्‍ता इंतजाम किए हैं। बूथों पर सुरक्षा कड़ी की गई है। हालांकि, देर रात बक्‍सर के चौसा में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई। मतदान के पल-पल की खबर के लिए लगातार बने रहिए हमारे साथ।नालंदा में चुनाव ड्यूटी में तैनात ईवीएम के मास्टर ट्रेनर की मौत। ईवीएम की गड़बड़ी दूर करने के लिए हरनौत के चौरिया पंचायत सेक्टर में तैनात मास्टर ट्रेनर 55 वर्षीय रविचंद्र किरण की मौत हो गई। वे नूरसराय प्रखंड के नीरपुर के निवासी थे तथा नूरसराय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पपरनौसा में सहायक शिक्षक के तौर पर पदस्थापित थे। निर्वाची पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि ड्यूटी पर आने के दौरान वे बाइक से गिर गए और उनकी मौत हो गई।