राष्‍ट्रीय स्तर पर एनआरसी लागू करवाने का सरकार ने नहीं लिया अब तक कोई फैसला - नित्‍यानंद राय

राष्‍ट्रीय स्तर पर एनआरसी लागू करवाने का सरकार ने नहीं लिया अब तक कोई फैसला - नित्‍यानंद राय

 मानसून सत्र के दौरान सरकार की तरफ से केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने कहा है कि फिलहाल सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी करवाने के बाबत कोई फैसला नहीं किया है। उनके मुताबिक फिलहाल सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है। राय की तरफ से ये जवाब सांसद निलिख खड़से द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दिया गया था। उन्‍होंने सरकार से जानना चाहा था कि क्या सरकार ने अनसूचित जनजनजातियों का अधिकृत डेटाबेस तैयार करने के लिए अलग से एनआरसी करवाने का प्रस्ताव है या नहीं। इसके जवाब में राय का कहना था कि इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।उन्‍होंने बताया है कि अभी तक देश में अवैध रूप से रहने वाले शरणार्थियों का केंद्रीय स्‍तर पर कोई आंकड़ा उपलब्‍ध नहीं है। रोहिंग्‍या शरणार्थियों के भी देश की सीमा के अंदर घुसने की खबरें हैं। साथ ही ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई हैं जिसमें ये गलत काम में संलिप्‍त हैं। इसको देखते हुए केंद्र ने सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस दिशा में चौंकन्‍ना रहने को कहा है। केंद्र की तरफ से कहा गया है कि वो इन लोगों की पहचान के लिए कानून लागू करवाने वाली एजेंसियों के अलावा खुफिया एजेंसियों कीभी मदद लेने को कहा है।