जीतन राम मांझी ने बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जाहिर की
हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बढ़ती महंगाई पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'महंगाई का असर सभी चीजों पर पड़ा है। केंद्र सरकार को इस विषय पर चिंता करनी चाहिए।'
आगे उन्होनें नीतीश कुमार का साथ देते हुए कहा, 'बढ़ती महंगाई पर तो खुद नीतीश कुमार चिंतित है। बिहार सरकार टैक्स में कमी कर लोगों को राहत दे सकती है क्योंकि आम अवाम इससे काफी ज्यादा प्रभावित है।'
वहीं, जीतन राम मांझी ने आईएएस सुधीर कुमार के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं होने को लेकर बड़ा ब्यान देते हुए कहा, 'कोई भी आदमी को अगर दिक्कत होती है तो वह थाने की शरण में जाता है। वह दलित हो या कोई और उस पर थाने को एक्शन लेना चाहिए। जांच में जो कुछ हो वह आगे का विषय है, उससे पहले एफआईआर का होना जरूरी है।'
जितेंद्र मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा, 'पहले के जमाने में राजा भेष बदलकर जनता का हाल जानते थे और जनतंत्र में इस तरह का कार्य करना बहुत ऊंचा काम है। जनता का दुख दर्द अगर मुख्यमंत्री समझने का कार्य करते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है।'