लोकसभा और राज्य सभा कल तक हुई स्थगित
पेगासस जासूसी कांड की जांच को लेकर विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी है। मानसून सत्र के नौवें दिन विपक्षियों के हंगामें की वजह से दोनों सदन की कार्यवाही को कल तक स्थगित करना पड़ा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में हंगामा करने वाले सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही होता रहा तो सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। आपको बता दे कि, लोकसभा में भारी हंगामें के बीच 'द एयरपोर्ट्स इकनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (संशोधन) विधेयक' और 'फैक्टर विनियमन (संशोधन) विधेयक 2021' पारित हो गया है।
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्षी सांसद सदन के वेल के पास जमा हो गए और विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।