36 जिलों के 53 प्रखंडों में जारी है मतदान
बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर आयोग ने पूरी तैयारी की हुई है। इस चरण में 11,318 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 62 लाख 80 हजार 960 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इनमें 32 लाख 96 हजार 329 पुरुष व 29 लाख 84 हजार 415 महिला मतदाता और अन्य 216 मतदाता शामिल हैं।औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। 23 पंचायतों के लिए यहां मतदान निर्धारित समय पर शुरू हो गया। सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। चुनाव को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्र, एसडीओ विजयंत, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी सहित अन्य अधिकारी बूथों का निरीक्षण करते रहे। सुबह में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी समस्या आने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। यहां मौजूद तकनीकी टीम ने इस समस्या को दूर किया और मतदान शुरू कराया। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में ईवीएम की सेटिंग में गड़बड़ी के कारण चकहबीब के बूथ नंबर 68 पर डेढ़ घंटे बिलंब से मतदान शुरू हुआ। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में मतदान के दौरान कई बूथों पर कुव्यवस्था दिख रही है। एक कमरे और बरामदे वाले बूथों पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई जगहों से शिकायत मिलने पर तिरपाल लगाया गया है जिसे बस किसी तरह लटका दिया गया है। पुलिसबल बारिश में भीगकर ड्यूटी कर रहे हैं। मूसलाधार बारिश में भी नावकोठी में मतदान जारी है। मतदाता भीगते हुए भी बूथ पर मतदान के लिए आ रहे हैं। अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र की 26 पंचायतों में बुधवार की अहले सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर दिखने लगीं। खासकर महिलाओं में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह दिखा। हालांकि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अधिकतर बूथों पर जलजमाव का नजारा दिखा।वैशाली जिले के लालगंज में पंचायत चुनाव के दौरान कांटी मलंग बूथ पर मतदाता कतारबद्ध खड़े दिखाई दिए।कटिहार के फलका प्रखंड क्षेत्र में जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा, आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार व अन्य ने चुनाव कार्य का जायजा लिया। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में सुबह से हो रही बारिश का मतदान पर असर पड़ा है। बारिश के कारण कम संख्या में लोग मतदान के लिए घर से निकले। जिससे मतदान की गति धीमी है। सुबह चार बूथ पर ईवीएम की खराबी के कारण मतदान देर से प्रारंभ हुआ।