बिहार लाया गया आतंकी हमले में मारे गए श्रमिकों का शव तारकिशोर और सुशील मोदी ने कही ये बात
17 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के शिकार बिहार के अररिया जिले के रहने वाले दोनों श्रमिकों योगेंद्र ऋषिदेव एवं राजा कुमार का शव मंगलवार की शाम पटना पहुंचा, जहां से विशेष वाहन द्वारा मृतकों के पैतृक जिला अररिया के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की देखरेख में भेजा गया।
इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पटना एयरपोर्ट पहुंचकर मृतक श्रमिकों के शव पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजल दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरियों के साथ हुए आतंकी वारदातों का एक-एक हिसाब केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान लेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में दिए गए विशेष पैकेज के द्वारा वहां रोजी-रोजगार और अमन-चैन का वातावरण स्थापित हुआ है, परंतु पाकिस्तान समर्थित दहशतगर्दों द्वारा कश्मीर में अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। वे इस प्रयास में कभी सफल नहीं होंगे। केंद्रीय सुरक्षा बल और जम्मू कश्मीर की सरकार इस दिशा में कड़े कदम उठा रही है।
इस मौके पर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव नारायण, सिद्धार्थ शंभू, राजीव पांडे, कटिहार भाजपा के जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव सहित अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने भी पटना एयरपोर्ट पहुंचकर मृतक श्रमिकों के शव पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर मृतक योगेंद्र ऋषि देव के भाई महेंद्र कुमार एवं मामा कमल ऋषिदेव और मृतक राजा कुमार के चाचा विद्यानंद ऋषि देव मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मृतक परिवार के सदस्यों से बात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और कहा कि बिहार और केंद्र सरकार मृतक श्रमिकों के परिजनों के साथ खड़ी है।