मोदी नगर और नीतीश नगर के नाम पर उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा
UPENDRAKUSHWAHA, POLITICALNEWS,
मोदी नगर और नीतीश नगर के नाम पर उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा
अग्निपथ योजना में युवाओं को रिहा करने की मांग पर उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया है उन्होंने कहा की राज्य सरकार कानून के तहत अपना काम कर रही है, इस मामले में कही किसी के साथ अन्याय नही किया गया है, वही मोदी नगर और नीतीश नगर बनाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की यह सरकार की योजना है , सरकार बिहार में बेहतर गांव और सुविधा देने का काम कर रही है, सरकार की कोशिश है कि गांव में हर सुविधा मिले मैने इस योजना को फिलहाल विस्तार से नही देखा है, नाम से कोई परेशानी नही है.