तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को रौंदते हुए घर में मारी टक्कर, युवक की घटनास्थल पर हुयी मौत
तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को रौंदते हुए घर में मारी टक्कर, युवक की घटनास्थल पर हुयी मौत
गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास एनएच दो पर मंगलवार को सुबह सड़क किनारे चल रहे एक व्यक्ति को कार ने रौंदते हुए एक घर में टक्कर मार दिया, जिससे सड़क के किनारे चल रहे रामपुर निवासी सूर्यदेव नोनिया की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि कार चालक चतरा निवासी मोहमद मोहसिन और उसपर बैठे सुरेंद्र कुमार घायल हो गए। बता दे की
यह पूरी घटना पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें कार काफी तेजी गति से एक व्यक्ति को रौंदते हुए घर में भीतर जाकर टक्कर मार देता है, इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आमस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया, कार चालक को पुलिस कस्टडी में मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पलक झपकाने का भी नहीं मिला मौका
बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद आ गई थी या फिर कार चालक नशे में था हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक युवक सड़क के किनारे पैदल चल रहा था जिसे तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे आकर के युवक को रोंद दिया, युवक कार के टक्कर लगते ही काफी दूर तक उछलते हुए सड़क के बींचो बीच आ गया जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।