आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर राबडी देवी ने क्या कहा
RABRIDEVI, BIHAR NEWS, AANKHENEWS24,
राबडी देवी ने बयान देकर कहा की सदन में बात नही सुनी जा रही इसलिये वेल में बैठना पड़ा युवाओं को लगातार छोड़ने की मांग हमलोग कर रहे है ।
सीएम सदन में मौजूद थे पर चुप्पी साधे हुए है, जबतक युवाओं को छोड़ा नही जाता तबतक विरोध जारी रहेगा वही आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनने पर राबडी देवी ने कहा की सबको पता चल ही गया कि आरजेड़ी सबसे बड़ी पार्टी हैआरजेडी के लिए यह खुशी की बात है, आरजेडी फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नही करेगी जनता सब देख रही है वही सबकुछ तय करेगी। वही बिहार में मोदी और नीतीश नगर बनाने पर राबड़ी ने कहा यह सब सिर्फ कहने की बात हैइससे पहले भी गांवो को बेहतर बनाने की बात कही गई थी, सांसदों को गोद लेने की योजना बनाई गई थी पर आजतक कही भी गांव ठीक नही बना ।