पटना में मिलेंगी विश्वस्तरीय इलाज की सुविधाएं, विश्व का दूसरा और देश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा पीएमसीएच

पटना का पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा। 5540 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में 5462 बेड होंगे। अभी विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल ताइवान का चांग गंग मेमोरियल हॉस्पीटल है। उसकी क्षमता 10 हजार बेड की है। पीएमसीएच में अभी कोविड वार्ड को मिलाकर लगभग 1800 बेड क्षमता है। अगले सात साल में पीएमसीएच में 5462 बेड का अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। यह तीन फेज में बनेगा। पहले फेज में 2073 बेड का अस्पताल अगले तीन साल (2024) में तैयार होगा। यह सात मंजिला होगा। दूसरे और तीसरे फेज में अन्य विभाग बनेंगे। इसमें एक ही छत के नीचे मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग हॉस्टल, डॉक्टर चैंबर, क्लास रूम, सभी जांच और पैथोलॉजी सुविधाएं, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड से लेकर एमआरआई, ब्लड बैंक आदि की सुविधाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा फरवरी में इसका शिलान्यास किया गया था। उस अवसर पर उन्होंने निर्माण करने वाली एजेंसी को सात साल की बजाय पांच साल में ही पूरा करने का आग्रह भी किया था।