तो आरसीपी को ठिकाने लगाने के लिए JDU की तिकड़ी तैयार! पढ़ें Inside Story

तो आरसीपी को ठिकाने लगाने के लिए JDU की तिकड़ी तैयार! पढ़ें Inside Story

 जनता दल यूनाइटेड  के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री आरसीपी सिंह  केंद्र में मंत्री क्या बने JDU में गुटबाजी की खबर आए दिन आने लगी. आज स्थिति यह हैं कि JDU की गुटबाजी की तस्वीर भी साफ-साफ दिखने लगी है. हालांकि कोई भी नेता खुल कर कुछ नही बोल रहा है. लेकिन, JDU में जो हलचल हो रही है उससे साफ है की केंद्र में मंत्री बनने के बाद भी JDU में आरसीपी सिंह की  हनक कम होने लगी है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट होता जा रहा है कि JDU में अब नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में तिकड़ी की ही चलेगी. यही तिकड़ी JDU के सारे बड़े फैसले लेगी.जेडीयू की इस तिकड़ी में कौन कौन हैं ये जानना भी बेहद दिलचस्प है. इनके ऊपर JDU को पुराने गौरव को बहाल करने की चुनौती है. साथ ही बिहार की आगामी राजनीति के लिहाज से यह भी जानना जरूरी होगा कि कैसे खुद आरसीपी सिंह को उन्हीं की जेडीयू में किनारे लगाने की कवायद की जा रही है और इस पर अमल भी शुरू हो चुका है.