दिवाली और छठ पर आप जरूर पहुंचेंगे अपने घर, रेलवे ने की ये खास तैयारी
दिवाली और छठ का त्योहार नजदीक है. जो लोग अपने घर से बाहर है वो अपने घर त्योहार में जाना चाहते हैं. लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे ने कमर कस ली है. रेलवे की ओर से छठ स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम ये रेलवे ने दी है. इस्ट सेंटर रेलवे ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए संचालित की जा रही 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ कोच को अनारक्षित कर दिया गया है. यात्रीगण इन कोच में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने में अब सक्षम होंगे.यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल पटना-पुणे एवं बरौनी-एलटीटी के मध्य छठ स्पेशल ट्रेन चलाएगी. ये ट्रेन हैं- 03381 पटना-पुणे - 12 नवंबर को...03382 पुणे-पटना - 14 नवंबर को...05297 बरौनी जं.-एलटीटी - 13 नवंबर को...05298 एलटीटी -बरौनी जं.- 15 नवंबर को रेलवे की ओर से चलाया जाएगा. वहीं पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना-आनंद विहार एवं दरभंगा-दिल्ली के मध्य छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की तैयारी की गई है. रेलवे ने जानकारी दी कि 03377 पटना-आनंद विहार 13 एवं 16 नवंबर को...03378 आनंद विहार-पटना 14 एवं 17 नवंबर को...05577 दरभंगा-दिल्ली 13 एवं 16 नवंबर को जबकि 05578 दिल्ली-दरभंगा 15 एवं 18 नवंबर को रेलवे की ओर से चलाया जाएगा.