अवैध संबंध में युवक की पीट-पीटकर हत्या* मधुबनी
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना अंतर्गत हरिने गांव में दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है आइए जानते हैं घटना को विस्तार से ------------
एक युवक का महिला के साथ अवैध संबंध रखने की वजह,,,,मौत का कारण बना। रात के अंधेरे में युवक महिला घर गलत प्रवृत्ति से पहुंचा था। महिला के दो पुत्र हैं ।
महिला के पुत्र ने उस युवक को आपत्तिजनक स्थिति में दबोच कर उसको पीट-पीटकर हत्या कर दिया।
ग्रामीणों के सहयोग से थाना पुलिस को सूचना मिली मौके पर थाना पुलिस पहुंचकर महिला की एक पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है घटना रात की 1:00 बजे की बताया जा रहा है।
इस तरह की घटना में समाज और पुलिस को जागरूक करने की जरूरत है क्योंकि अच्छे प्रवृत्ति के बदौलत की कोई भी मनुष्य आगे बढ़ सकता है अपने कलंकित प्रवृत्ति के बदौलत कभी भी दू:साहस का परिचय देने पर इससे भी जोखिम भरा घटना का अंजाम मिल जाता है।