कार्डियोलॉजीस्ट स्वर्गीय प्रभात कुमार के बकाये राशि को लेकर हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ रोष |
पटना का मगध मेडिका नही सुन रहा दिवंगत मशहूर कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर प्रभात कुमार के परिजनों की गुहार ,अस्पताल परिसर में हंगामा गिर हुआ धरना प्रदर्शन ,जल्द 5 करोड़ के मुआवजा देने की हुई मांग । पटना के निजी अस्पताल में मशहूर कार्डियोलॉजी प्रभात कुमार के कोविड से निधन के बाद अभी तक उनका बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। जिसके चलते अस्पातल के स्टाफ ने जमकर बबाल काटा। मामला पटना के जाने माने मशहूर कार्डियोलॉजीस्ट स्वर्गीय प्रभात कुमार के कोविड संक्रमण से मौत के बाद का है जहां अस्पताल प्रबंधन की बेरुखी का सामना अस्पताल के कर्मियों और दिवंगत के परिजनों को झेलना पर रहा है ,, पटना के राजेन्द्र नगर स्थित मगध मेडिकाहार्ट हॉस्पिटल के बेरुखी को देख मगध मेडिका हार्ट हॉस्पिटल डॉक्टरों और स्टाफ ने अपना आक्रोश जताते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया वही अस्पताल प्रबंधन से दिवंगत डॉ प्रभात कुमार के बकाए दो महीने के वेतन भुगतानऔर मुआवजे के तौर पर स्वर्गीय प्रभात कुमार के परिजनों को 5 करोड़ देने की मांग की है ।