Nawada में हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने पर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम एवं तोड़फोड़ |
रजौली के बलिया गाँव में 11 हजार बिजली के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 40 वर्षीय युवक का घटना स्थल पर हुई मौत । परिजनों ने डेथ बॉडी के साथ बिजली विभाग के गेट पर रख कर किया गया हंगामा एवं तोड़ फोड़ । मृत्तक के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि पूरे बलिया गाँव के ग्रामीण ने 5 दिन से लगातार बिजली विभाग को सूचना दिया जा रहा था। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाई के कारण ठीक नहीं किया गया जिसके कारण यह मौत हुई है ।