ऐसा क्या हुआ की Esha Gupta ने शादी से ही कर दिया इंकार
ऐसा क्या हुआ की Esha Gupta ने शादी से ही कर दिया इंकार
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ईशा गुप्ता आजकल फिर से सुर्खियों में है. वही आश्रम 3 के बाद ईशा गुप्ता इस समय की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक बन गई हैं. ईशा ने मोहक आकर्षण चरित्रों से दर्शकों को सराहा है, और लोग उन्हें फिर से परदे पर देखना चाहते है. भले ही ईशा गुप्ता ऑन-स्क्रीन दिखाई न दें, लेकिन वह अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करती है. सोशल मीडिया पर इनके फोटो और वीडियो वायरल होते रहते है. हाल ही में, अभिनेत्री को एक वीडियो में मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वो पैप्स को शादी न करने की सलाह दे रही है. वही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. जब एक्ट्रेस ने उनके लिए पोज दिए तो एक पैप ने ईशा को बताया कि उनमें से एक फोटोग्राफर की शादी हो रही है. यह सुनते ही गुप्ता ने मुस्कुराते हुए कहा, "क्यों करें बेचारा शादी?" फोटोग्राफर ने उसके साथ पुष्टि करते हुए पूछा, नहीं करें ना? ईशा ने जवाब दिया, हां..क्यों करें वो शादी..मैं भी नहीं कर रही हूं. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया.ईशा ने एक इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंनें खुद ये बात इंटरव्यू में कही कि उन्हें इंडस्ट्री में सेटल होने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ा था.