कार्तिक आर्यन से लेकर दीपिका पादुकोण तक, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये सितारे, देखें इनके लुक
कार्तिक आर्यन से लेकर दीपिका पादुकोण तक, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये सितारे, देखें इनके लुक
बॉलीवुड सितारों की लाइफ जितनी लाइमलाइट में रहती है, उतनी ही व्यस्त भी रहती है। इसलिए जब टाइम मिलता है तो सेलेब्स भी फुर्सत के पल मिलते ही घूमने निकल पड़ते हैं। हाल ही के दिनों में बॉलीवुड के कई सितारे वेकेशन पर थे, तो कई स्टार्स काम के सिलसिले में देश से बाहर थे। अब कई स्टार्स वापस भी लौट चुके हैं। इस दौरान कोई अपने लाइफ पार्टनर संग नजर आया तो किसी का स्टाइलिश अंदाज दिखाई दिया। तो चलिए देखते हैं सितारों के एयरपोर्ट लुक।अभिनेता रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान स्टार कपल हाथों में हाथ थामे नजर आये जानकारी के मुताबिक दोनों एक सप्ताह की ट्रिप पर थे, जहां उन्होंने शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल के बीच साथ में क्वालिटी टाइम बिताया। एयरपोर्ट पर रणवीर कपूर को ट्रैक सूट में देखा गया, साथ ही उन्होंने हैट भी टीमअप की थी। वहीं दीपिका व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं।अभिनेता कार्तिक आर्यन भी पिछले 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर छुट्टियां मनाने यूरोप में थे। इस दौरान वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे थे। अब अभिनेता वेकेशन से वापस लौट आए हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान कार्तिक ब्लैक टीशर्ट, जींस और यलो जैकेट में हैंडसम लग रहे थे। अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपने आगामी फिल्म 'हिट द फर्स्ट केस' के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी के चलते अभिनेता दिल्ली रवाना हुए, इस दौरान उनके साथ को-स्टार सान्या मल्होत्रा भी नजर आईं। सान्या मल्होत्रा को ब्लैक एंड व्हाइट कलर के स्टाइलिश आउटफिट में देखा गया। वहीं अभिनेता राजकुमार राव भी ब्लैक टीशर्ट और ब्लू पैंट में कैजुअल लुक में दिखाई दिए।