कभी Super 30 Film में काम कर चुके रौशन राज, अब filmy chaiwale नाम से पटना के मरीन ड्राइव पर बेच रहे चाय
कभी Super 30 Film में काम कर चुके रौशन राज, अब filmy chaiwale नाम से पटना के मरीन ड्राइव पर बेच रहे चाय
पटना का दिल कहा जाने वाला गंगा पाथवे जिसे हम पटना मरीन ड्राइव के नाम से भी जानते है, आपको बता दे की की यू तो पटना में सैंकड़ो की संख्या में चायवाले स्टाल है, खास कर युवाओं में एक होड़ से लगी है चाय स्टॉल खोलने की, अलग अलग नामो से यूथ चाय स्टॉल खोल कर अपने जीवन यापन की व्यवस्था कर रहे है, लेकिन जब हमारी टीम पटना वाले मरीन ड्राइव पहुंची, तो वहां मौजूद फ़िल्मी चायवाले से मिली, जब हमने उनसे बात की तो पता चला की फिल्मी चायवाले जिनका नाम ''रौशन राज'' है, जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन के साथ ''फिल्म सुपर 30'' में अभिनय कर चुके है, जब उनसे आँखे न्यूज़ 24 संवाददता अमित ने बात की और जानने के कोशिश की, आखिर उन्होंने अपने करियर की शुरुवात कैसे की, कैसे उन्हें ये फिल्म मिली, सवालो के जवाब देते हुए रौशन राज ने बताया की वो शुरू से ही थिएटर से जुड़े हुए थे, उन्हें एक्टिंग करनी बहुत पसंद है, सुपर 30 फिल्म के लोग जब फिल्म के ऑडिशन लेने आये थे, तब बिहार से बहुत सारे बच्चो का ऑडिशन लिया गया था, जिनमे रौशन राज का भी सिलेक्शन किया गया था, सिलेक्शन के बाद, ट्रेनिंग और ग्रूमिंग के लिए सारे बच्चो को मुंबई ले जाया गया, जहाँ उन्हें प्रैक्टिकल ट्रैंनिंग दी गयी, और फिर उन्हें अभिनेता ऋतिक रौशन से मिलने का मौका मिला, और आगे उन्होंने बताया की कुछ महीनो के बाद उनकी एक वेब सीरीज जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर आने वाली है, फिलहाल पटना के मरीन ड्राइव पर रौशन बहुत खुश है फिल्मी चायवाले बन कर, और जो लोग वहां चाय पीने आते है, उन्होंने कहा की चाय बहुत अच्छा बनाते है, इसलिए जब भी मौका मिलता है मरीन ड्राइव आने का तो मैं चाय पीने यहाँ ''फिल्मी चायवाले'' के पास जरूर आ जाता हूँ।
REPORT - AMIT
WATCH FULL VIDEO