टीवी के इस शो में हंसी के फव्वारे छोड़ेंगी Bharti Singh लगाएंगी कॉमेडी का तड़का
टीवी के इस शो में हंसी के फव्वारे छोड़ेंगी Bharti Singh लगाएंगी कॉमेडी का तड़का
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. भारती सिंह सोशल मीडिया पर अपने बेटे लक्ष्य को लेकर चर्चा में रहती हैं. प्रेग्नेंसी में भी भारती सिंह ने छोटे पर्दे से दूरी नहीं बनाई थी. वह लागातार काम कर रही हैं. आखिरी बार भारती सिंह को 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' में देखा गया था. अब भारती सिंह के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है. दरअसल, भारती कलर्स टीवी के अपकमिंग शो 'झलक दिखला जा सीजन 10' में बतौर होस्ट नजर आ सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती को 'झलक दिखला जा 10' के लिए अप्रोच किया गया है. ऐसे में वह शो में होस्ट बनी नजर आ सकती हैं. भारती डांस रियलिटी शो में हंसी के फव्वारे छोड़ेंगी. उनके जोक्स और कॉमिक टाइमिंग से शो और भी मजेदार होने वाला है. हालांकि शो में उनके पति हर्ष लिम्बाच्या भी साथ होंगे या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. इसके अलावा भारती 'रविवार विद स्टार परिवार' में अपने पति हर्ष के साथ दिखाई दे सकती हैं. बता दें कि खुद भारती भी 'झलक दिखला जा' का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने सीजन 5 में अपनी किस्मत आजमाई थी, हालांकि वह फिनाले तक नहीं पहुंच पाई थीं. भारती और उनके हस्बैंड हर्ष टीवी पर दर्शकों के फेवरेट कपल हैं. दोनों कुछ शोज में साथ मस्ती करते और लोगों को एंटरटेन करते नजर आते हैं. झलक दिखला जा 10' के लिए कंटेस्टेंट के लिए कई स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि 'झलक दिखला जा 10' में जज के तौर पर माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही नजर आएंगे.