अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan 

अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan 

अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan 

कार्तिक आर्यन का फिल्‍मी करियर काफी अच्‍छा चल रहा है. हाल ही में वह ‘भूल भुलैया 2’ की शानदार सफलता का जश्‍न मना कर यूरोप से वापस लौटे हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. यूरोप ट्रिप से भी कई फोटोज, वीडियोज शेयर कर फैंस को खुद से लगातार जोड़े रखा. अब उन्‍होंने अपने कॉफी पार्टनर के साथ एक प्‍यारा सा फोटो शेयर कर फैंस को बताया है कि वह उसे मिस कर रहे हैं. तो चलिए बताते हैं कि आखिर उनका ये कॉफी पार्टनर है कौन. 
दरअसल, कार्तिक ने इंस्‍टाग्राम पर अपने पेट डॉग ‘कटोरी’ के साथ एक फोटो शेयर किया है और यही उनका कॉफी पार्टनर है जो कि बेहद क्‍यूट है. उन्‍होंने अपने फरी फ्रेंड ‘कटोरी’ के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वह अपने इस कॉफी पार्टनर को मिस कर रहे हैं. फोटो में कार्तिक व्‍हाइट स्‍वेट-शर्ट और ब्‍लैक ट्रैक पैंट में नजर आ रहे हैं और अपने डॉग के साथ कॉफी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. अब ये फोटो इतनी प्‍यारी है कि कार्तिक के पोस्‍ट पर कमेंट बॉक्‍स में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. जिसको देखो, वो हार्ट की इमोजी सेंड कर रहा है. अगर आप कार्तिक के इंस्‍टा पोस्‍ट्स देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि ‘कटोरी’ से उन्‍हें कितना प्‍यार है. उन्‍होंने पिछले हफ्ते भी उसके साथ एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी. इसमें कार्तिक ‘कटोरी’ के साथ पूरे सूट-बूट में नजर आए थे और बेहद हैंडसम लग रहे थे. वह एक अवॉर्ड फंक्‍शन के लिए तैयार हुए थे. कार्तिक की अगली फिल्‍म ‘शहजादा’ है, जो 2020 की एक तेलुगू फिल्‍म की हिंदी रीमेक है. रोहित धवन इसे बना रहे हैं और इस फिल्‍म में कार्तिक कृति सेनन के साथ नजर आएंगे.