Bigg Boss OTT 3: लव कटारिया के इविक्शन को फैंस ने बताया 'ष/ड्यंत्र', ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'बाय/कॉट बिग बॉस'
Bigg Boss OTT 3: लव कटारिया के इविक्शन को फैंस ने बताया 'ष/ड्यंत्र', ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'बाय/कॉट बिग बॉस'
बिग बॉस ओटीटी 3' के ग्रैंड फिनाले में अब बस दो ही दिन बचे हैं, अब जल्द ही शो के विनर का नाम अनाउंस कर दिया जाएगा। ग्रैंड फिनाले से पहले शो में बड़ा ट्विस्ट आया, दरअसल बिग बॉस ने एक साथ दो कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर कर दिया। फिनाले से दो दिन पहले लवकेश कटारिया और अरमान मलिक पत्ता साफ हो गया। अब चमचाती ट्रॉफी के लिए रणवीर शौरे, सना मकबूल, साई केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक के बीच जंग होगी। हालांकि बिग बॉस से लवकेश कटारिया के इविक्शन से फैंस को बड़ा झटका लगा है और अब फैंस इसे मेकर्स की चाल बता रहे हैं। केवल इतना ही नहीं कटारिया के बाहर होते ही दर्शकों ने बिग बॉस का बायकॉट शुरू कर दिया है।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सना मकबूल, साई केतन राव, लवकेश कटारिया और अरमान मलिक का नाम सामने आया है। अरमान मलिक को ऑडियंस से कम वोटिंग मिली थी, जिसके बाद उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। हालांकि बाद में बचे हुए घरवालों ने मिलकर लवकेश को बिग बॉस हाउस से इविक्ट कर दिया। पहले विशाल पांडे, शिवानी और अब लवकेश के बेघर होने से फैंस का गुस्सा मेकर्स पर फूट पड़ा है। एल्विश यादव ने भी मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। एल्विश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वोट्स से नहीं निकाल पाए' एल्विश यादव के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री मारी थी, जिसमें एल्विश यादव के बेस्टफ्रेंड लवकेश कटारिया, सना मकबूल, विशाल पांडे, सना सुल्तान, शिवानी कुमारी, साई केतन राव, चंद्रिका दीक्षित, नीरज गोयत, मुनीषा, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक और नेजी का नाम शामिल था। इस शो में अदनान शेख ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी। वहीं अब लवकेश और अरमान मलिक के घर से बेघर होने के बाद बिग बॉस को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं।