Chirag Paswan का बड़ा बयान कहा मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब पाले हुए हैं
Chirag Paswan का बड़ा बयान कहा मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब पाले हुए हैं
पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे के बेटे शक्ति पांडे ने आज लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास की सदस्यता ग्रहण की वही इस मौके पर लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उनको सदस्यता दिलवाया वही सदस्यता दिलवाने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आज सभी युवा लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के विचारों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं यह पार्टी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है,
वही आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार के युवा दूसरे प्रदेशों में 200 - 400 की मजदूरी कर पेट पाल रहे हैं, और हमारे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब पाले हुए हैं,
वही आगे नीतीश कुमार के नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनकी नीतियों में जब नाली गली योजना है, तब रोजगार का बात ही छोड़ दीजिए सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं, 10 लाख क्या हम 20 लाख नौकरी देंगे, आज तक 20 लोगों को नौकरी नहीं मिला, आज BPSC के अभ्यर्थी सड़कों और स्टेशनों पर एक लावारिस की तरह पढ़ परीक्षा दे रहे हैं, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री को आगामी बैठक की चिंता है, कि इंडिया गठबंधन में क्या हमको संयोजक बनाया जाएगा या नहीं बनाया जाएगा...